Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने कई बैंक डकैती को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी मो.अरमान हरियाणा से किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने तीन-तीन बैंक डकैती, हत्या व लूटकांडों में वांछित जिले के कुख्यात अपराधी मो. अरमान को गिरफ्तार कर लिया है. अरमान को हरियाणा के फरीदाबाद जिला के मुजेसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार की शाम पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मो अरमान जिले के टॉप-20 अपराधियों में शामिल था. उसे पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़े..

समस्तीपुर;डीएमसीएच में इलाजरत होमगार्ड जवान की मौत,दिया गया शोक सलामी

समस्तीपुर;शिक्षक बैजनाथ का आया नया वीडियो:दुर्गा पूजा में लगने वाले मेला को लेकर बच्चों को देहाती अंदाज में किया जागरूक 

समस्तीपुर:इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने के लिए महिला को दो हजार में लाकर दे दी नकली की जगह असली पिस्टल,अब..

एसपी ने बताया कि यह दक्षिण ग्रामीण बैक के चाँदचौर शाखा, मुसरीघरारी हरपुर एलौथ शाखा एवं पूसा के महमदा शाखा में हुई डकैती एवं खानपुर में हुई स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड, शहर में जर्दा व्यवसायी के साथ लूट-पाट एवं गोली कांड के साथ साथ वैशाली के सराय थाना में एक व्यापारी से हुई 13 लाख की लूट की घटना के साथ साथ करीब एक दर्जन लूटकांडों में शामिल था. कुछ माह पूर्व समस्तीपुर में लगातार हुए तीन बैंक डकैती के बाद पुलिस की एसआइटी ने इसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से करीब 20.23 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे.

लेकिन इन घटनाओं को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड अरमान को उस समय पुलिस पकड़ नहीं पायी थी. एसपी के अनुसार एसआईटी इसके गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में विशेष टीम को तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर सूचना मिली की ताजपुर कसबे आहार गांव का कुख्यात अपराधी मो अरमान फरीदाबाद में अपनी गर्लफ्रैंड के साथ रह रहा है. इसके बाद डीआईयू प्रभारी मुकेश कुमार  के नेतृत्व में टीम ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा गया. बाद में उक्त अपराधी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ करेगी.

छापेमारी दल में शामिल सदस्य :

01. पुनि. मुकेश कुमार, प्रभारी डीआईयू शाखा प्रभारी.
02. पुनि. पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना.
03. पुनि. अनिल कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर थाना.
04. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार, मुसरीघरारी थाना.
05. सिपाही 815 अखिलेश कुमार, डीआईयू शाखा.
06. सिपाही 1095 छोटेलाल सिंह, डीआईयू शाखा.

किन किन थानों में दर्ज हैं एफआईआर :

1. ताजपुर थाना कांड सं0-587/22, दिनांक 04.12.2022 धारा-457/380 भा0द0वि0.
2. उजियारपुर थाना कांड सं0-60/23, दिनांक-0103.2023, धारा-392 भा0द0वि0.
3. पूसा थाना कांड सं0-31/23, दिनांक- 24.03.2023, धारा-392 भा0द0वि0.
4. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-41/23, दिनांक- 15.03.2023 धारा-392 भा0द0वि0.
5. बंगरा थाना कांड सं0-155/22, दिनांक 07.12.2022 धारा-392 भा0द0वि0.
6. बंगरा थाना कांड सं0-07/23, दिनांक-09.01.2023, धारा-392 भा0द0वि0.
7. बंगरा थाना कांड सं0-121/22, दिनांक-20.09.2022 धारा 392 भा0द0वि0.
8. सराय (वैशाली) थाना कांड सं0-318/22, दिनांक-10.10.2022 धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम.
9. नगर थाना कांड सं0-308/22, दिनांक-11.11.2022, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट.
10. वारिसनगर थाना कांड सं0-409 / 22, दिनांक-15.12.22 धारा-392 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट .

11. खानपुर थाना कांड सं0-223 / 22, दिनांक 27.08.2022 धारा 307 / 302 / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
12. सकरा (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0-14 / 23, दिनांक-08.01.2023 धारा-392 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!