Sunday, October 27, 2024
BusinessSamastipur

राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज बाइक की Pulsar N 150 की हुई लांचिंग

दलसिंहसराय।फेस्टिवल सीजन में दलसिंहसराय शहर के 32 नंबर रेल गुमटी के पास स्थित राकेश ऑटोमोबाइल में शुक्रवार को बजाज की लेटेस्ट व आकर्षक बाइक पल्सर एन 150 (Pulsar N 150)
की लांचिंग किया गया.इसके साथ ही इसकी विक्री का शुभारंभ भी किया गया!
इस अवसर पर आये अतिथि राकेश मंडल एवं राम उदगार सिंह (सेठ जी) ने बाईक को लॉच करते हुए कहा कि बजाज कि 150 सीसी की यह शानदार बाइक ग्राहकों की पसंद बनेगी.वहीं एजेंसी के राकेश कुमार ने बताया कि महज 1 रुपया देकर फाइनेंस के माध्यम से ग्राहक बजाज की कोई भी बाइक अपने घर ले जा सकते हैं.साथ ही हर खरीद पर शोरूम द्वारा सुनिश्चित उपहार दिया जायेगा.शोरूम में बजाज बाइक की सभी मॉडल अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है.प्रतिदिन बजाज की बाइक के खरीददार पहुँच कर अपनी मनपसंद कि बाईक बुक करा रहे है!
Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

Pulsar N 150 का पावर इंजन

राकेश कुमार ने आगे बताया कि बजाज पल्सर एन150 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 149.6cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
  1. इसे भी पढ़े
    स्पेशल ट्रेन:मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 
  2. राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज बाइक की Pulsar N 150 की हुई लांचिंग 
  3. राहुल गांधी का अलग अंदाज,विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल ने 
  4. “Love Story :रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत,बंगाल की युवती को बिहार के युवक से हुआ प्यार;घर से भागी तो पुलिस ने पकड़ा 
  5. समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पहली बार ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग की हुई शुरुआत  
  6. जन सुराज परिवार का कोई भी व्यक्ति अगर लड़ेगा तो उसके पीछे संसाधन और पूरी ताकत लगाई जाएगी: प्रशांत किशोर

 

इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है.पल्सर एन150 में सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.बाद बाकी इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं.इसके फ्रंट में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है!

error: Content is protected !!