Tuesday, April 15, 2025
Patna

Cricket News;त्रिशूल अंडर-19 क्रिकेट कप का पहला मैच कौटालिया क्रिकेट एकेडमी को हरा त्रिशूल एकेडमी ने जिता

पटना।सारण : त्रिशूल स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आज से त्रिशूल अंडर -19 क्रिकेट कप का आगाज किया। उद्धघाटन मुकाबला त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी (टीसीए) और कोटालिया क्रिकेट एकेडमी (केसीए )के बीच खेला गया।

 

टॉस कौटालिया क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुई 30 ओवर के मुकाबले में सिर्फ़ 59 रन बनाकर ढेर हो गई। त्रिशूल सीए के मो. इमरान ने घातक गेंदबाजी करते हुई 4 विकेट झटके।जबकि युवराज ने 7 रन देकर 3 विकेट झटके।

 

जबाब उतरी त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी कि टीम ने आसानी से लक्ष्य को मो. राज़ा के 43 रन के बदौलत हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच इमरान को तथा बेस्ट बैटर मो. राज़ा को दिया गया।” इस तरह से यह मैच 10 विकेट से जीत लिया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!