Saturday, January 18, 2025
Muzaffarpur

टीका लगाओ इनाम पाओ के तहत मिला 33 को पुरस्कार

पटना।मुजफ्फरपुर। 10 दिसंबर

कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मोतीपुर ,मड़वन और मुसहरी के विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार एवं बंपर पुरस्कार देकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पुरस्कृत किया। कुल 33 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें वैसे लाभार्थी थे जिनका द्वितीय डोज का ड्यू निर्धारित हो गया एवं निर्धारण के 7 दिन के अंदर उन्होंने द्वितीय खुराक ले लिया था। वैसे लाभार्थियों के बीच लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया। आज के कार्यक्रम में मोतीपुर, मुसहरी और मड़वन प्रखंड से संबंधित विजेताओं को उक्त पुरस्कार दिए गए। उक्त तीनों प्रखंडों से 10-10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार जबकि 3 को बंपर पुरस्कार दिया गया। बंपर पुरस्कार विजेताओं में मोतीपुर प्रखंड से रूपन देवी,मड़वन प्रखंड से पंकज कुमार और मुसहरी प्रखंड से प्रीति कुमारी को मिला।

 

मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि स्वास्थ विभाग और केयर के द्वारा  यह एकअनूठी पहल की गई है जो कि टीकाकरण के प्रति आम लोगों को उत्साहित करने का एक अनोखा प्रयास माना जा सकता है। कहा कि ऐसे प्रयास लोगों में टीकाकरण विशेषकर द्वितीय डोज के 100% आच्छादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने उपस्थित विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा की निर्धारित अवधि के अंदर दोनों दोनों का टीका लेकर आपने अपने जिन दायित्वों का निर्वहन किया है वह काबिले तारीफ है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह उम्मीद रखता है कि आप अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे।

 

बैठक में सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डॉक्टर विनय कुमार शर्मा,डीपीआरओ कमल सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे, डॉ सीके दास, डॉ आनंद गौतम, डी पी एम- बीपी वर्मा केअर डिटीएल सौरभ कुमार सहित यूनिसेफ, तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी के द्वारा किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!