जनता पार्टी का 3 दिवसीय जिला प्रशिक्षण का उद्घाटन उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज ने किया
पटना।किशनगंज ।
भारतीय जनता पार्टी का 3 दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का प्रारंभ शुक्रवार को जिला कार्यालय में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। उद्घाटन सत्र के बाद प्रमोद कुमार गणना एवं विधि मंत्री शंभू पटेल क्षेत्रीय प्रभारी मनोज सिंह जिला प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल एवं डॉ दिलीप कुमार जयसवाल विधान पार्षद ने सत्र का संचालन एवं कार्यकर्ताओं को संबोधन किया इस सत्र में जिला के पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने भाग लिया सत्र का उद्देश्य केंद्रीय एवं प्रदेश के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य एवं कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पण की भावना से प्रेरित करना था। 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 11 दिसंबर को संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम विधायक जनक सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण महतो कार्यकर्ताओं को संबोधन करेंगे।
सत्र का संचालन जय किशन प्रसाद एवं मनीष सिंहा कार्यक्रम प्रभारी ने किया बैठक में पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पंकज कुमार साह व लखन लाल पंडित ने सत्र की अध्यक्षता कियें।