Tuesday, November 26, 2024
DarbhangaSamastipur

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन; समस्तीपुर -दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन,यात्रियों को मिलेगा सुविधा

समस्तीपुर.महापर्व छठ के बाद यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे प्रशासन ने समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढी के रास्ते सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन के अलावा मंडल के रक्सौल-आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन के परिचालन से मिथिलांचल में प्रदेश से लौटे लोगों को वापस काम पर लौटने में राहत मिलेगी।

 

 

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट पूजा स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से शाम के 7.10 बजे खुलेगी। अगले दिन यह ट्रेन शनिवार को रात के 11.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला कैंट-सहरसा स्पेशल दिनांक 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से दिन के 3.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 9.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

 

 

स्लीपर क्लास के 10 कोच होंगे

 

अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशन पर रुकेगी। इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 10 कोच और साधारण श्रेणी के 10 कोच लगाए जाएंगे।

 

रक्सौल-आंनद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन

 

गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 26 नवंबर 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सोमवार को 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

 

साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे

 

वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल में सभी साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे। इस ट्रेन में लोग सीधा टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!