Tuesday, November 26, 2024
Patna

बिहार पुलिस की मदद करो और पाओ 3 लाख तक का इनाम, ADG ने की घोषणा

पटना।बिहार में पुलिस की सहायता करने वाले नागरिकों को 3 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये पैसा अपराधी की गिरफ्तारी के बाद मिलेगा. इसकी घोषणा पुलिस मुख्यालय के ADG ने की है. पहले भी सहायता करने वाले आम नागरिकों को इनाम दिया जा रहा है. मगर अब राशि में बढ़ोतरी की गई है.  

 

पटना में ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बिहार सरकार और पुलिस विभाग ने निर्णय लिया है कि आम जनता अगर आपराधिक  मामलों में पुलिस की सहायता करती है तो उस अपराध में संलिप्त अपराधी पर घोषित इनाम उन्हें दिया जाएगा. साथ ही आम जनता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी. अब 25 हजार के इनामी अपराधी की घोषणा पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं.

 

ये अधिकारी करेंगे इनामी बदमाश की घोषणा

 

इसके अलावा 50 हजार के इनामी बदमाश की घोषणा रेंज के IG, DIG और 1 लाख तक के बदमाश की घोषणा अपर पुलिस अभियान, 3 लाख तक पुलिस महानिदेशक और 3 लाख से ऊपर के इनामी बदमाश की घोषणा पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग करेगा. जिस अपराधी पर जितना इनाम रहेगा, उसके पकड़े जाने के बाद ये राशि अपराधी की गिरफ्तारी में सहायता करने वाले नागरिक को दी जाएगी.

 

 

 

ADG गंगवार ने आगे बताया कि पुलिस विभाग ने गृह विभाग से इनामी राशि बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था. पत्रांक संख्या 12227/10 OCT को जिसकी मंजूरी मिल गई है. पहले भी सहायता करने वाले को आम नागरिक को इनाम दिया जाता था. मगर, उस राशि में अब बढ़ोतरी की गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!