कलयुगी माँ ने धान की खेत में नवजात बच्ची को फेंका,ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती
पटना।कैमूर के रामगढ़ प्रखंड के तेनूआ गांव के बधार में धान की खेत में नवजात बच्ची मिली है। ग्रामीणों ने मुखिया को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मुखिया ने बच्ची को रेफरल अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया। यहां चिकित्सक की जांच में बच्ची स्वस्थ मिली है। चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी गई। मुखिया ने कहा कि पालन पोषण के लिए बच्ची को घर ले जाना चाहते हैं। अगर कागजी कार्रवाई पूरा कर मुझे सौंपी जाएगी तो बेहद खुशी होगी।
नवजात बच्ची को खेत से उठाकर अस्पताल लाया गया।
सिसोडा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी। तेनूआ गांव के बधार में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है। सूचना पर जब हम लोग पहुंचे तो अच्छे हालत में धान के खेत के पास नवजात बच्ची रखी गई थी। इसे हम लोग उपचार के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ लाए हैं। गांव के ही एक महिला पालन पोषण के लिए बच्ची को ले जाना चाहती है। अगर वह नहीं तैयार होती है तो हम खुद उस बच्ची को पालन पोषण के लिए ले जाना चाहते हैं। चाइल्डलाइन को सूचना दी गई है, वह कागजी कार्रवाई करके हुए बच्ची को हम लोगों को सौंप सके।
बच्ची को अपने साथ ले जाना चाहते हैं मुखिया।
रेफरल अस्पताल रामगढ़ के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि तेनूआ गांव के धान की खेत में एक बच्ची को फेंका गया था। इसे स्थानिक ग्रामीणों द्वारा अस्पताल लाया गया है। प्राथमिक जांच में बच्ची पूरी तरह स्वस्थ मिली है। बच्ची को सदर अस्पताल भभुआ के एसएनसीयू में रखा जाएगा। आगे के बारे में वरीय पदाधिकारी जानकारी देंगे।