देवी सहाय मीणा बनी नेपाल की महावाणिज्य दूत:तरूण कुमार ने बुके देकर किया सम्मानित
पटना।मोतिहारी।रक्सौल में नेपाल में भारत के नवनियुक्त महावाणिज्य दूत श्रीदेवी सहाय मीणा ने अपना कार्यभार संभाल लिया। उनके महावाणिज्यदूत के रूप में पदभार ग्रहण करने पर राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया व वही उम्मीद व्यक्त किया है। उनके कार्यकाल में भारत-नेपाल मित्रतापूर्ण संबंधों को एक नया आयाम मिलेगा और भारत-नेपाल मित्रता और प्रगाढ़ होगी।
भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत के पद पर श्री देवी सहाय मीणा की पदस्थापना हुई है। उनके वीरगंज पहुंचने पर उप महावाणिज्य दूत तरूण कुमार के नेतृत्व में उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया।
हाल ही में महावाणिज्य दूत नितेश कुमार का दिल्ली तबादला हो गया है। भारत का महा वाणिज्य दूतावास भारत से लगे नेपाल के मधेश समेत तराई क्षेत्र में वाणिज्य समेत कूटनीतिक मामले और द्विपक्षित अच्छे रिश्तों के लिए स्थापित की गई है।