“समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड के देसुआ रेलवे स्टेशन पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े,हुई रोड़ाबाजी
समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड के देसुआ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर भिड़त हो गई जिससे अन्य यात्रियों में थोड़ी देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया। झड़प के दौरान दोनों गुटो के छात्रों ने एक दूसरे पर जमकर रोड़े चलाये। इससे ट्रेन की बोगी की खिड़कियों के कांच टूट गये। छात्रों की इस भिंड़त से यात्रियों में दहशत पसरा रहा।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब स्थिति को स्थानीय लोगों के सहयोग से नियंत्रित कर लिया गया। घटना सोमवार अपराह्न 2 बजे के बाद हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से सहरसा जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में छात्रों के दो गुटों में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से ही किसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हुई, जिसके बाद देसुआ स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही छात्रों ने रेलवे लाइन से रोड़ा उठाकर एक दूसरे पर फेंकना शुरू कर दिया।
इससे अन्य यात्री दहशत में डूब गये। हालांकि छात्रों को उपद्रव मचाते देख आसपास के लोग पहुंचे और दोनों गुटों के छात्रों को खदेड़ कर भगाया। जिससे दोनों गुट के छात्र तितर बितर हो गये।