Thursday, November 28, 2024
Samastipur

स्वर्णिम विजय दिवस साइकिल यात्रा समस्तीपुर पहुँचने पर किया गया जोरदार स्वागत

समस्तीपुर।

एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड एवं एनसीसी उड़ान द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव एवं स्वर्णम विजय दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय महा साइक्लोथोंन का आयोजन किया गया इस यात्रा का उद्देश्य शहीदों के परिवार के प्रति जन सहयोग की भावना उत्पन्न करना तथा 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध मैं भारतीय सैनिकों की ऐतिहासिक जीत के प्रति लोगों को जागरुक करना है। यह यात्रा पटना गांधी मैदान से 22 नवंबर 2021 को आरंभ हुआ। राज्य स्तरीय महा साइक्लोथों यात्रा में जिसमें एनसीसी के लड़कियां 20 है और लड़के 26 है और 3 एनसीसी उड़ान के सदस्य सामिल है। स्वर्णिम विजय दिवस साइकिल यात्रा को संध्या 5:00 बजे समस्तीपुर के हाई स्कूल में भव्य स्वागत किया गया एवं रात्रि विश्राम का व्यवस्था किया गया

है ।

12 बिहार बटालियन एनसीसी समस्तीपुर के द्वारा मौके पर 12 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार ए के मिश्रा,सोन बहादुर गुरुंग, बीएचएम विनय कुमार, हवलदार गोविंद, मुस्कान, निरंजन कुमार, सूरज थापा, एसके हाई स्कूल के परिवार के मुखिया श्री रामसजन राय , प्रभारी प्राचार्य ,एनसीसी पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, सीनियर कैडेट आशीष कुमार, अमरजीत कुमार, निखिल कुमार,सुमित भारती और अन्य एनसीसी कैडेट सामिल हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!