जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भरवाड़ा को मिला दो सवर्ण व एक रजत पदक,लोगो ने दिया बधाई
पटना| सिंहवाड़ा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भरवाड़ा के युवाओं ने दो सवर्ण व एक रजत पदक प्राप्त कर इलाके का मान बढ़ाया है। समस्तीपुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण एवं एक रजत प्राप्त कर नगर पंचायत भरवाड़ा लौटे आदर्श कुमार, सुनंद कुमार एवं अनमोल कुमार का परिजनों एवं ग्रामीणों में स्वागत किया। पूर्व सरपंच चंद्रप्रभा प्रभा गुप्ता, नंदकिशोर प्रसाद, सुजीत कुमार, इंद्रजीत भगत आदि ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। बताया गया है कि समस्तीपुर के मथुरापुर बसु संघ प्रथम जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बसु प्रतियोगिता में कई छात्रों ने भाग लिया।
जिसमें जूनियर वर्ग में 48 किलो वर्ग में आदर्श कुमार को एवं सुनंद कुमार ठाकुर को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। जबकि 52 किलो वर्ग में नगर पंचायत भरवाड़ा के ही अनमोल कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। एक अक्टूबर को बिहार बसु संघ महासचिव सुमन मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
नगर पंचायत भरवाड़ा के तीन-तीन युवाओं की सफलता पर मुख्य पार्षद सुनील भारती, स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री जीवेश कुमार, प्रमुख पुष्प झा, मुखिया संघ के अध्यक्ष पप्पू चौधरी, पूर्व मुखिया अहमद अली तमन्ने, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शंभू ठाकुर आदि मौजूद थे। प्रशस्ति पत्र के साथ खिलाड़ी व अन्य।