Sunday, November 24, 2024
Patna

ठंड ने दी दस्तक,सुबह से छाया घना कोहरा:डॉक्टर बोले-एसी और पंखे से करे परहेज

  • पटना।मोतिहारी में ठंड ने दस्तक दे दी है। आज सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। दिन बढ़ने के साथ ही तेज धूप निकलने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे है। जिले में जहां बारिश नहीं होने से किसान सजा एक तरफ परेशान थे, वही दूसरी तरफ कुहासा गिरने से किसानों के चेहरे पर खुशी है।

 

मोतिहारी के ग्रामीण इलाकों में लोग सुबह से लोग ठंड भी महसूस करने लगे है। वहीं मौसम के करवट लेने के साथ ही लोग बीमार पर रहे है। दोहरी मौसम की मार से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। सुबह में ठंड और दिन में तेज धूप होने से लोग बीमार हो रहे है।

 

वायरल इंफेक्शन का खतरा

 

बदलते मौसम पर डॉक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि इस मौसम में खासकर के वायरल इंफेक्शन का ज्यादा खतरा होता है। लोग सुबह शाम में ठंड और दिन में गर्मी जिसके वजह से सर्दी खासी बुखार का खतरा सबसे अधिक रहता है। इससे बचने की जरूरत है। धूप से बचे और रात में भी एसी पंखा से परहेज करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!