“शेखपुरा में बॉयफ्रेंड संग फरार लड़की समस्तीपुर मे मिली,पिता ने दर्ज कराया था अपहरण की प्राथमिकी
शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव से अगवा 19 वर्षीय युवती को घटना के छह दिनों बाद पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया है। बरामद युवती को शनिवार को पुलिस निगरानी में शेखपुरा लाया गया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीन अक्टूबर को अगवा युवती के पिता और नगर परिषद क्षेत्र शेखपुरा के कमासी मोहल्ला निवासी ने अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अमलेश कुमार ने बताया कि अगवा युवती कमासी की रहने वाली है। साथ ही इंटर पास कर चुकी है।
बताया कि पिछले तीन महीने से युवती अपनी मौसी के घर रह रही थी। 30 सितंबर को मौसी के घर से बाहर बगल के घर में जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों की काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कोई अता पता नहीं चल पाने के बाद एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी।
कमासी गांव के ही प्रमोद कुमार के बेटे दीपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले का आरोपी युवक अपने साथ युवती को लेकर समस्तीपुर में छुपा हुआ था। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां एक पुलिस टीम समस्तीपुर पहुंचकर हलैय पुलिस ओपी क्षेत्र से लड़की को खोज निकाला है। समस्तीपुर की पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद युवती को वहां से लाए जाने के बाद सिविल कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया गया।
कोर्ट के आदेश पर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जबकि इस मामले का आरोपी अपहर्ता फरार होने में सफल हो गया। उन्होंने बताया कि अपहर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग बताया। पुलिस ने बताया कि युवती युवक के साथ प्रेम प्रसंग में फरार हुई थी।