“Facebook हैक कर मांगा 12 हजार, फिर रिर्टन के नाम पर खाते से उड़ाए 5 लाख
बेगूसराय।Facebook,साइबर क्रिमिनल्स रोजाना नए-नए और चौकाने वाला तरीका ईजाद कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साइबर ठग ने हाल में ही एक नए तरीके से 65 वर्षीय प्रेम रंजन से पौने 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। साइबर ठग ने 25 सितम्बर को प्रेम रंजन के संबंधी चितरंजन कुमार का फेसबुक हैक कर लिया। फिर फेसबुक से प्रेम रंजन से 12 हजार रुपए मांगा।
प्रेमरंजन ने अपने मोबाइल से 12 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया। इसके बाद आशीष नाम से एक साइबर ठग ने उन्हें फोन किया और कहा कि मैं सिटी यूनियन बैंक,जयपुर का स्टाफ बोल रहा हूं। आपके खाता से 12 हजार रुपए कटा है, क्या यह सही है या गलत। जबाव में प्रेमरंजन ने कहा कि सही है। इस पर उधर से कहा कि फोन पर बने रहो, आपका रूपया वापस करवाता हूं। इसके बाद साइबर ठग ने उनके बचत खाता से 1 लाख 86 हजार रूपए निकाल लिया।
फिर उनके दो अलग -अलग बैंक के फिक्स डिपाजिट को तोड़वा कर अपने खाता में क्रमश एक लाख रूपए और एक लाख 80 हजार रूपए निकाल लिया। इस तरह साइबर ठग ने प्रेमरंजन को 4 लाख 78 हजार रूपए की ठगी कर लिया। नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी पीड़ित प्रेमरंजन ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।