महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में केमिस्ट्री क्लब सेमिनार का आयोजन
पटना।महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय झज्जर में 4 अक्टूबर 2023 को एमएससी रसायन शास्त्र विभाग की प्रभारी डॉक्टर अनुपमा यादव के दिशा निर्देश में केमिस्ट्री क्लब सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में रसायन विभाग की 17 छात्राओं ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति दी। मुख्य विषय एरोमेटिक, नॉन अरोमैटिक, एंटीअरोमैटिक कंपाउंड्स, एलिमेंट ऑफ़ सिमेट्री, एसिमिट्रिक सिंथेसिस, बेसिक्स ऑफ इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री, एंट्रापी, थर्मोडायनेमिक्स, क्लस्टर कंपाउंड्स, एब्सलूट कंफीग्रेशन, इन ऑर्गेनिक पॉलीमर, बायोमोलीक्यूलिस पॉलीमर, एरहेनियस थिअरी आदि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ माधवी शर्मा ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीपीटी द्वारा अभिव्यक्ति प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है। मंच का संचालन रसायन शास्त्र विभाग की छात्रा सुनैना के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉक्टर चित्रलेखा, श्रीमती प्रेम भल्ला एवं विज्ञान विभाग की डॉक्टर नीलम ने किया।
रसायन शास्त्र प्रभारी डॉक्टर अनुपमा यादव ने डॉ सुनीता, डॉ मोनिका एवं कु भारती के द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शन देने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के अथक प्रयास की प्रशंसा की। डॉ नीतू जैन, डॉ सोनिया गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया। इस अवसर पर विज्ञान विभाग की सभी छात्राएं, प्रध्यापिकाएं एवं लैब अटेंडेंट की विशिष्ट भूमिका रही।