दो दिवसीय वर्कशॉप:मुद्रास्फीति एवं मंदी जैसे विषयों से छात्राओं को अवगत करवाया गया
पटना ।रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुंक्त तत्वावधान में “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स” (NISM) के सौजन्य से “कोना कोना शिक्षा: फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम फॉर यूथ” नामक विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन की शुरुआत मुख्य वक्ता अर्चना शर्मा जी, अतिथि श्री बी. एन. शर्मा जी, प्राचार्या प्रो. पारुल त्यागी जी, समन्वयक श्रीमती चारु सारस्वत, सह समन्वयक श्रीमती मंजू कोहली के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके पश्चात शिशुपौधा भेंट कर अथितियों का स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चना शर्मा जी ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता जागरूकता से अवगत करवाया।
तत्पश्चात उन्होंने छात्राओं को सात टीमों में विभक्त कर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद स्थापित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम वित्तीय जोखिमों से बच सकते हैं। साथ ही मुद्रास्फीति एवं मंदी जैसे विषयों से भी छात्राओं को अवगत करवाया। इसके पश्चात प्राचार्या प्रो. पारुल त्यागी जी ने छात्राओं को आशीष वचन प्रदान किए। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्राओं का ज्ञानवर्धन करने में उपयोगी सिद्ध होती हैं। उन्होंने कार्यशाला के संबंध में छात्राओं से प्रतिपुष्टि भी प्राप्त की। अंत में कार्यक्रम की सह समन्वयक श्रीमती मंजू कोहली के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को संपन्न करवाने में डॉ० अपर्णा, कु० ऋतु सैनी, कु. सीमाब , का सहयोग रहा। कार्यक्रम में 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।