दलसिंहसराय में चेन स्नेचिंग से परेशान है राहगीर,डैनी चौक के पास महिला से कान की वाली छीन कर फरार
दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के एनएच 28 सड़क हो या मनसूचक रोड हर सड़को पर चेन स्नेचिंग की घटना से राहगीर परेशान है । हर दिन चेन स्नेचिंग गिरोह के बाइक सवार बदमाश महिलाओ के सोने चांदी के आभूषण छीन कर फरार हो रहा है । ताजा मामले की बात करें तो मंगलवार को ताजपुर से बेगूसराय इलाज के लिए जा रहे ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर वार्ड संख्या 9 निवासी बिरजू कुमार राय अपनी पत्नी खुशबू कुमारी से चेन स्नेचिंग गिरोह के बाइक सवार बदमाशो ने एनएच 28 के डैनी चौक के पास कान की वाली छीन कर फरार हो गया । घटना को लेकर पीड़ित दंपती ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है । चेन स्नेचिंग का इस तरह का मामला नया नही है। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक घटना घट चुकी है। ज्यादातर मामलों में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई है ।
थाना क्षेत्र के काली चौक रोड, एसएच 88 मालपुर रोड, मंसूरचक रोड, रामपुर जलालपुर ठभका रोड में पूछले एक माह से दस चेन स्नेचिंग दस मामले हो चुके है । पर एक भी मामले का उद्भेदन नही होना पुलिसिया व्यस्था पर सवाल खड़े कर रहे है । जबकि राहगीर से लेकर शहर आने वालो लोगो की सुरक्षा को लेकर हॉक्स टीम का भी गठन किया गया है । जो शहर में घूम घूम कर इस तरह के गिरोह पर नजर रखना इनका कार्य है। पर हॉक्स टीम काम सिर्फ बाइक की सायरन बजाने तक सिमट कर रह गया है । इस संबध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की पीड़ित के द्वारा दी गई आवेदन मेरे पास नहीं आया है ।आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।