Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा हेतु एक वेटिंग हाल को किया जा रहा अपग्रेड,मिलेगी एसी सहित कई सुविधा

बेगूसराय।सोनपुर मंडल द्वारा बेगूसराय स्टेशन पर एक वेटिंग हाल को अपग्रेड करते हुए इसे अत्याधुनिक स्वरूप दिया जा रहा। इस वेटिंग हाल का अपग्रेडेशान NINFRIS (New and Innovative Ideas for Non Fare Revenue Scheme) योजना (Policy) के तहत किया जा रहा है।

 

 

विदित हो कि वर्तमान में बेगुसराय स्टेशन पर तीन वेटिंग हाल हैं जिनमें से एक को अपग्रेड करते हुए आधुनिक और सुविधा युक्त बनाया जा रहा है। यह वेटिंग हाल स्टेशन के प्लेटफार्म स०-1 पर स्टेशन सुपरिटेंडेंट(SS) ऑफिस एवं महिला उच्च श्रेणी विश्रामालय के मध्य में है।

उलकेखनिया है कि इस वेटिंग हाल के अपग्रेडेशन का दिनांक 28 अगस्त 2023 को ई- ऑक्शन के माध्यम से संवेदक को टेंडर कर दिया गया है।

 

 

अब बेगूसराय स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाले उचित टिकट धारी यात्री अकेले अथवा अपने परिवार के साथ किसी भी मौसम में आरामदायक अपग्रेडेड एसी वेटिंग लाउन्ज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

वर्तमान में अभी बेगूसराय स्टेशन पर तीन वेटिंग हाल हैं जिनमें से एक को अपग्रेड किया जा रहा है।
दो वेटिंग हाल पहले की भांति यात्रियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।

यात्रियों की सुविधा तथा खुशनुमा माहौल हेतु इसे काफी कलात्मक तरीके से सुसज्जित किया जाएगा । दीवारों पर विभिन्न तरह की पेंटिंग से इसे खूबसूरत बनाया जा रहा है ।

 

 

इससे रेलवे को प्रतिवर्ष 3 लख रुपए की राजस्व की प्राप्ति होगी । साथ ही बिजली बिल अलग से संवेदक से ही लिया जाएगा।इस एसी वेटिंग लाउन्ज में यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में सेंटर टेबल के साथ आरामदायक सोफे लगाए जाएंगे ।

इसके अलावे मनोरंजन के लिए एलसीडी टीवी , फ्री वाई फाई , फ्री न्यूज पेपर एवं मैगजीन, टॉयलेट , बाथरूम, शू शाइनर इत्यादि की भी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।उल्लेखनीय है कि यहां पर पैक्ड फूड की सुविधा भी मिलेगी जो कि अतिरिक्त भुगतान (एमआरपी) पर प्रदान की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!