“पत्नी का जीजा से अवैध-संबंध, पति का कराया मर्डर,पत्नी समेत पांच गिरफ्तार,सिर में गोली मारकर की गई थी हत्या
वैशाली में तीन दिन पहले को ड्यूटी से लौट रहे पंकज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पंकज की पत्नी रुपा कुमारी का अपने ही जीजा संतोष कुमार अमर से अवैध संबंध चल रहा था। जिसके चलते वह अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी। संतोष ने पंकज को डाक के जरिए एक धमकी भरा पत्र भी लिखा था।
इसके बाद संतोष और रुपा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पंकज की हत्या करने का प्लान बनाया और 28 सितंबर को बिस्कुट फैक्ट्री से ड्यूटी से लौटने के दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।
एसपी ने मामले का किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि इस पूरे घटना का सुत्रधार हाजीपुर के गांधी आश्रम निवासी सकल राय के पुत्र संतोष कुमार अमर है। उसका कई दिनों से मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, संतोष ने फेक सिम का इस्तेमाल कर कई बार पंकज को जान से मारने की धमकी भी दी थी। डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र भी भेजा गया था
पुलिस के मुताबिक, संतोष और रुपा ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर मृतक पंकज को बीच से हटाने के लिए इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें मृतक सास की भूमिका संदिग्ध है।
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद पंकज के परिजनों ने बिदुपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई थी। घटना को गंभीरता से देखते हुए वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बदमाश पटना जिले के प्रभात कुमार यादव, नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद शब्बीर अनवर, बिदुपुर थाना क्षेत्र जय राय, रुपा की मां और रामनरेश राय की पत्नी चिंता देवी और मृतक की पत्नी रुपा कुमारी शामिल है।