Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर;शशि भूषण बने भारतीय कुश्ती टीम के कोच, भारतीय टीम के साथ जाएंगे चीन, लोगो ने दिया बधाई

समस्तीपुर : एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए भारत के 18 पहलवान शनिवार को चार से सात अक्टूबर तक होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने चीन के हेंजगो के लिए रवाना हो गई है। इस टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में पटोरी के शशिभूषण प्रसाद को शामिल किया गया है। एशियाई खेलों के लिए कुश्ती के इतिहास में बिहार का पहला कुश्ती मुख्य कोच के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व का अवसर मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। पटोरी प्रखंड के प्यारेपुर निवासी रामनाथ राय के पुत्र शशि भूषण प्रसाद वायु सेवा में वारंट ऑफिसर के रूप में दिल्ली में कार्यरत हैं।

इससे पूर्व भी शशि भूषण ने कोच के रूप में भारतीय टीम को कई पदक दिला चुके हैं। शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रीको रोमन शैली के लिए भारतीय कुश्ती टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इस टीम में कुश्ती में एशियाई स्वर्ण पदक विजेता 87 किलोग्राम वर्ग में सुनील कुमार, 67 किलोग्राम में सीनियर एशियाई पदक विजेता नीरज, 60 किलोग्राम में ज्ञानेंद्र, 77 किलोग्राम में विश्व रैंकिंग पदक विजेता विकास, 130 किलोग्राम में 10 बार के नेशनल चैंपियन नवीन भी शामिल हैं।

 

 

भारतीय टीम 06 ग्रीको रोमन, 06 फ्री स्टाइल एवं 06 महिला पहलवान सहित कुल 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है। फ्री स्टाइल में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, अमन, सुमित, यश एवं विक्की, महिला में विश्व पदक विजेता एंटी, राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता पूजा गेहलोत,मंशी, राधिका, ओलंपियन सोनम मलिक एवं किरण आदि शामिल हैं। रवाना होने से एक दिन पूर्व ही शुक्रवार को अजरबैजान बाकू से एक महीने के विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद भारत लौटे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले बार 2018 जकार्ता में पहलवानों ने दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया था। इस बार पहलवानों से बेहतर करने की उम्मीद किया जा रहा है।इसे लेकर ग्रामीणों ने उन्हे बधाई दिया है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!