“आपस मे भिड़े प्राचार्य और रसोइया:बिहार के इस मध्य विद्यालय का मामला,विडिओ वायरल
छपरा के तरैया से विद्यालय में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और पुरूष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। वायरल वीडियो तरैया थाना के पचारौर मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। मारपीट के दिख रहे पुरुष विद्यालय के प्रिंसिपल और खाना बनाने वाली रसोइया बताई जा रही हैं।
इस संदर्भ में शनिवार को तरैया थाना में दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई का गुहार लगाया गया हैं। प्रिंसिपल की पहचान आदित्य प्रसाद यादव और रसोइया की पहचान सुमित्रा देवी, आनंदी देवी और शांति देवी के रूप मे हुई है। दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है।
रसोइया और प्राचार्य के बीच हुई झड़प
घटना शुक्रवार 29 सितंबर के बताया जा रहा है। रसोइया और प्राचार्य में किसी बात को लेकर बकझक हो गई। जिसके बाद देखते देखते विवाद मारपीट में बदल गया और कुर्सियां चलने लगी। इस दौरान मध्य विद्यालय पचरौर में अफरा तफरी का माहौल हो गया मारपीट के समय विद्यालय के ही शिक्षक द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
घायल तीनों रसोइयों ने इस संबंध में एक शिकायत प्रतिवेदन तरैया थाने में दिया है। जिसमें एचएम पर छेड़खानी करने का विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इधर इस संबंध में विद्यालय के एचएम आदित्य प्रसाद यादव ने भी प्रखंड शिक्षक शंभू प्रसाद व तीनों रसोइयों के विरुद्ध एक शिकायत प्रतिवेदन थाने में दिया है।
जिसमें एचएम ने कहा कि तीनों रसोइयों को विद्यालय की विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में निष्कासित किया गया है। जिसके आलोक में झूठा आरोप लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भारी बवाल के बाद शनिवार के शाम शिक्षा विभाग की एक टीम विद्यालय पहुंचकर मामले का जांच किया जांच करने पहुंची।
मामले की जांच करने पहुंची डीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नमाला कुमारी ने बताया कि बाजार मध्य विद्यालय में रसोईया और प्राचार्य के विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके संदर्भ में जांच पड़ताल की गई ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर दिया गया था। लेकिन समझा बूझकर विद्यालयों को खोला गया। पुनः सोमवार से नियमित विद्यालय चलेगा। वायरल वीडियो के संदर्भ में जांच पड़ताल किया जा रहा है दोषी को सजा दी जाएगी