“बिहार पुलिस ने प्रेमी-युगल की मंदिर में कराई शादी:बस स्टैंड से पकड़े गए थे,दोनों पक्ष से पहुंचे परिजन
छपरा में परिजनों के सहमति के बाद पुलिस की पहल के बाद प्रेमी-प्रेमिका का विवाह करा दिया गया। मामला मसरख थाना क्षेत्र का है। दोनों को मंगलवार की रात मसरख बस स्टैंड में संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद दोनों के परिजनों को सूचना दिया गया। मशरख थाना में पहुंचे परिजनों द्वारा विवाह का सहमति दिया गया।
पकड़े गए प्रेमी प्रेमिका की पहचान प पूर्वी चम्पारण जिला के कल्याण पुर थाना क्षेत्र के परैनिया बखडी़ गांव निवासी पिंटू शर्मा पिता बिजली प्रसाद और प्रेमिका कोटवा थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी मौसमी कुमारी पिता मोतीलाल शर्मा के रूप में हुई। शादी के बाद दोनों परिजनों के रजामंदी से घर चले गए।
घर से भाग कर बस स्टैंड पहुंचे थे
मशरख थानाअध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मंगलवार के देर रात बस स्टैंड से स्थानीय लोग द्वारा संदेहास्पद स्थिति में लड़का लड़की के घूमने की खबर दी गई। जिसके बाद थाना पुलिस मसरख बस स्टैंड में पहुंचे युवक युवती को साथ लेकर थाना लाई। पूछताछ के दौरान मालूम चला कि युवक युवती आपस मे प्रेम करते है और दोनों घर छोड़कर भागे है।
जिसके बर्फ पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया। बुधवार के शाम में पहुंचे परिजनों ने आपस मे सहमति जता थाना के बगल में स्थित मंदिर में विवाह करा दिया। मंदिर में इस अनोखे विवाह को देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था।
पुलिस के पहल पर सम्पन्न हुई शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल लड़की अपने पति के साथ ससुराल वाले घर चली गई है। लड़का लड़की स्वजातीय और रिश्तेदार बताये जनरहि है। विगत 3 वर्षों के दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था।लड़के के परिजनों द्वारा शादी का विरोध किये जाने और दोनों घर से फरार होकर शादी करने का योजना बनाएं थे।