Friday, January 10, 2025
Weather UpdatePatnaSamastipur

“आज का मौसम;मानसून पड़ा कमजोर,अगले 5 दिनों तक कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार

आज का मौसम।पटना.राज्य में 7 से 9 अक्टूबर तक मानसून का प्रभाव रहेगा। लेकिन, मानसून गतिविधि अभी से ही कमजोर पड़ने लगी है। अगले पांच दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर ही रहेगी। हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक बारिश हो रही है। पिछले साल यानी 2022 में मानसून सीजन में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। इस बार सामान्य से 22 प्रतिशत की कमी है। 25 सितंबर तक बिहार में इस साल के लिए सामान्य बारिश का लक्ष्य 968.8 एमएम था, जबकि अभी तक 753.8 एमएम ही बारिश हुई है।

बिहार में इस सीजन में अब तक एक दिन में सबसे अधिक बारिश 23 सितंबर को बेगूसराय के खोदावंदपुर में 316.4 एमएम हुई। जबकि पटना में बीते 30 जून को सबसे अधिक बारिश 142.8 एमएम बारिश हुई थी। इस महीने पटना में सबसे अधिक 22 सितंबर को 63.0 एमएम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ स्थानों, उत्तर-मध्य, उत्तर पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों में हल्की से मध्य स्तर की वर्षा हुई। गया जिले के डुमरिया में 61.0 एमएम, गया के ही टेकारी में 37.0 एमएम, बक्सर के राजपुर में 36.6 एमएम बारिश हुई। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग के कुछ स्थानों, उत्तर पश्चिम, दक्षिण मध्य के कुछ स्थानों में वर्षा हाेने का पूर्वानुमान है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!