Friday, January 10, 2025
Patna

“अफेयर से नाराज परिवार ने बेटी की हत्या कर दी:दरभंगा में शव को ठिकाने लगाने के लिए रात का था इंतजार

दरभंगा में प्रेम-प्रसंग में नाबालिग(16) की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप नाबालिग के परिजन पर लगा है। पुलिस भी ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है। नाबालिग का पिछले छह महीने से अफेयर चल रहा था। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर स्थित लुच्चीबाड़ा मोहल्ले की है।

वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग के परिजन घर बंद कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी की तो कमरे में नाबालिग लड़की का शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रेम प्रसंग की वजह से नाराज थे परिजन

स्थानीय लोगों ने बताया कि लुच्चीबाड़ा मोहल्ले के रहने वाले सूरज महतो की बेटी अर्चना कुमारी (16) इंटर की छात्रा थी। उसका किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की सूचना उसके परिजनों को मिली तो उसके परिजन विरोध करने लगे।

परिजन ने लड़की के साथ मारपीट भी की। नाबालिग परिजन की बात नहीं मानी तो धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कहा- प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का है मामला

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि मकान में एक नाबालिग की हत्या कर शव छिपा दिया गया था। आरोपी अंधेरे का इंतजार कर रहा था, ताकि शव को ठिकाने लगा सके।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजन घर में ताला बंद कर फरार हो गए थे। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शव बरामद किया है।

मौके से कुछ सुराग मिले है, जिससे लगता है कि मामला ऑनर किलिंग का है। FIR दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र आरोपी की गिरफ्तार की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!