Sunday, April 20, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर रेलवे के सिक लाइन में अज्ञात अधेड़ का मिला शव,पुलिस ने शव किया जब्त

समस्तीपुर रेलवे के वासिंग फीट के पास स्थित सिक लाइन में सोमवार को अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से रेलवे परिक्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम में शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक के पास पहचान से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है। मृतक के शरीर पर मटमैला कपड़ा है। माना जा रहा है कि अधेड़ किसी ट्रेन से समस्तीपुर पहुंचा। वॉशिंग फीट में ट्रेन से उतरने के बाद उसकी मौत हो गई है।

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि तीसरे पहर लोगों ने वाशिंग फीट के पूरवारी है। छोड़कर रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते के पास तीसरी पर वॉशिंग फीट के कर्मियों ने एक अंधेर का शव देखा। कर्मियों ने जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव की तलाशी ली लेकिन उसके पास पहचान से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला। इसके बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

जीआरपी थाना अध्यक्ष ने क्या कहा

जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि अधेड़ की मौत किस कारण से हुई है यह स्पष्ट नहीं है। मृतक के पास पहचान से संबंधित कोई कागजात भी नहीं मिला है। मृतक विकलांग है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके की दिव्यांग की मौत किस कारण से हुई है। तत्काल इस मामले में एक यूडी केस दर्ज की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!