समस्तीपुर पुलिस ने चोरी कि घटना मे जेवरात व रुपय के साथ 5 अन्तर जिला गिरोह के बदमाश को पकड़ा
समस्तीपुर;पटोरी थाना क्षेत्र में पिछले तीन माह से लगातार हो रही चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुये पुलिस ने 5 अपराधकर्मियों को चोरी के जेवरात एवं रूपया के साथ गिरफ्तार किया है अपराधकर्मियों के कब्जे से चोरी किया हुआ जेवरात एवं नगद 18,200 रूपया भी बरामद किया है ।
इस संबंध मे प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकरी देते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जुलाई से माह सितम्बर तक पटोरी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार गृहभेदन की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इस क्रम में चोरों के द्वारा हाजीपुर पटोरी रेलमार्ग, पटोरी रेलवे स्टेशन से सटे कई घरों को निशाना बनाया गया। जिसमें इनके द्वारा जेवरात एवं रूपयों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। लगातार हो रही चोरी की घटना के उदभेदन के लिये पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
इन सभी घटनाओं को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ये सभी चोरी की घटना अन्तर जिला गिरोह के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है जो रेलवे मार्ग से सटे गाँव / मुहल्लो के वैसे घरों जिसके पीछे फसल लगे खेतों में छुप जाते थे एवं रात्री में चोरी की घटना कर पुनः ट्रेन से अपने-अपने चले जा रहे थे।
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इन सभी कांडों में संलिप्त 05 अपराधकर्मियों को सारण जिला अन्तर्गत सोनपुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये चोरों ने पूछ-ताछ के क्रम में अपनी अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये बताया कि ये लोग विगत कई वर्षो से घरों में चोरी करने की घटना को अंजाम देते आ रहे है। ये लोग जुआ खेलने एवं नशा करने के आदि है । इन सभी के द्वारा बताया गया कि ये लोग चोरी की घटना के अगले दिन प्राप्त जेवरातों को सोनपुर थाना क्षेत्र के बरबट्टा बाजार स्थित रघुवीर ज्वेलर्स के संचालक रौशन कुमार के पास ले जाकर बेच देते थे। प्राप्त समानों को बेचने के बाद मिले रूपयों से ऐशो आराम की जिंदगी जीने में उपयोग करते थे।
ये लोग पूर्व में कई बार हाजीपुर एवं अन्य थाना क्षेत्रों से जेल जा चुके है इनलोगों का लम्बा अपराधिक इतिहास है पूछ ताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि ये लोग पटोरी थाना क्षेत्र के अलावे वैशाली जिला के सहदेई ओ०पी० एवं अन्य थाना क्षेत्र में भी घटना कारीत किये है जिसके संबंध में पता लगाया जा रहा है। जिनके पास से चोरी का जेवरात एवं नगद 18,200 /- रूपया को बरामद किया गया है। इनके द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में सभी काड़ो में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।
बरामदगी-
01. घटना में प्रयुक्त 04 मोबाईल, 02 सोने का हनुमानी चटकती, चाँदी का 02 जोड़ी पायल, एक चोंदी का Key Ring,एक चाँदी का ब्रासलेट, एक चाँदी का बाजूबंद,एक सोने का मंगलसूत्र,एक जोड़ा सोने का टॉप,एक सोने का मंगटीका,एक जोड़ा सोने का झुमका, एक सोने का नाकबुंदी, नगद 18:200/- रूपया के साथ रौशन कुमार पे० कमलेश साह ग्राम सोनपुर बरबट्टा थाना सोनपुर जिला सारण ज्योतिस कुमार पे० राजू चौधरी ग्राम सोनपुर बरबट्टा थाना सोनपुर जिला सारण ,संजीव कुमार पेठ रामजी महतो ग्राम सोनपुर बरबट्टा थाना सोनपुर जिला सारण,अनील कुमार पेठ बदरी साथ ग्राम सोनपुर बरबट्टा थाना सोनपुर जिला सारण, राहुल महतो पे० विनोद महतो ग्राम दरवा मंगरपाल थाना दरियापुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य-
02. पु०नि० प्रवीण कुमार मिश्रा. पटोरी थानाध्यक्ष 03. पु०अ०नि० संतोष कुमार पटोरी थाना,
04. स०अ०नि० लालकृष्ण यादव पटोरी थाना 05. पु०अ०नि० सोनू कुमार, मो0नगर थाना,
01. पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी, समस्तीपुर। 09. सिo-978 केशव कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।
06: पु०अ०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०पू० शाखा
07. सिo 813 अरविंद कुमार, डी०आई०पू० शाखा DB. सिo 815 अखिलेश कुमार, डी०आई०पू० शाखा
10. चालक गुड्डू कुमार, डी०ओ०यू० शाखा मौजूद थे ।