Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर;झील में तब्दील हुआ सदर अस्पताल: इमरजेंसी से न्यू बॉर्न आइसोलेशन वार्ड तक घुसा पानी

समस्तीपुर में रात से हो रही लागातार बारिश से मरीजों की परेशानी बढ गई है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी से लेकर न्यू बॉर्न आइसोलेशन वार्ड तक में पानी घुस गया है। यहां तक दवा स्टोर रूम में भी पानी प्रवेश कर गया है, जिससे कई दवा के खराब होने के खतरा बढ़ गया है। अस्पताल के विभिन्न वॉडों के शौचालय में भी पानी लग जाने से मरीज व उनके परिजनों को काफी दिक्कत हो रही है।

 

सदर अस्पताल में इमरजेंसी के सामने लगा पानी
बताया जा रहा कि रात से लगातार हो रही बारिश के कारण सदर अस्पताल के ओपीडी और पोस्टमार्टम केंद्र व पीकू वार्ड के सामने एक से डेढ फीट तक पानी लग गया है। जिससे मरीजों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा इमरजेंसी के सामने परिसर में एक से डेढ़ फीट तक पानी लगा हुआ है।

इंमरजेंसी के मरीजों को पानी हेल कर आना जाना पड़ रहा है। इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्र के सामने, जेनरेल वार्ड, महिला वार्ड, चाइल्ड केयर सेंटर के सामने भी पानी भर गया है। हालांकि सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा पानी की निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे मरीजो की परेशानी और बढ गई है।

बारिया के कारण स्कूलों में दी गई छूट्‌टी

रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव को देखते हुए समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय समेत शहर के कई निजी स्कूलों में आज छूट्‌टी घोषित कर दी गई। अचानक स्कूल बंद किए जाने के कारण बच्चों को वापस जाना पड़ा। केंद्रीय विद्यालय जाने वाली सउ़क पर एक से डेढ फीट तक पानी लगा है। वहंी रेलवे का बड़ा नाला भर जाने के कारण मुख्य सड़क पर भी पानी लग गया। जिससे कई अधिकारियों के बंगला परिसर में भी पानी प्रवेश कर गया।

सदर अस्पताल के वार्ड में लगा पानी
लगातार बारिश के कारण बंगाली टोला, स्टेशन रोड, वार्ड 19 के मसलनचक मोहल्ल, बहादुरपुर, काशीपुर लखनाचौक, काशीपुर इंटर कॉलेज रोड, गुदरी बाजार, मगरदही मोहल्ला आदि जगहों पर भी पानी लगा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!