“समस्तीपुर;शराब कारोबारियों को चोरी की बाइक उपलब्ध कराने वाले गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार
समस्तीपुर शराब कारोबारियों को चोरी व लूटी गई वाहन उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस की टीम ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास एक ऑटो के अलावा दो बाइक बरामद की गई है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान चकमेहसी थाने के सैदपुर गांव के बृजनंदन दास के पुत्र दिलीप कुमार उम्र 21, पूसा थाने के महमदा गांव के विष्णु देव राय के पुत्र भरत नंदन, इसी गांव नथुनी पासवान के पुत्र विजय पासवान उम्र 33, सुरेश राय के पुत्र रंधीर कुमार 24, हरपुर पूसा गांव के जसलाल राय के पुत्र रुपेश कुमार उर्फ सोनू 22 व पूसा थाने के ही महमदा गांव के लाल केश्वर पासवान का पुत्र बच्चन पासवान के रूप में की गई है।
गिरफ्तार बदमाश
सदर डीएसपी संजय पांडेय ने शुक्रवार शाम संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि सैदपुर बांसवाड़ी के पास बांध पर चार पांच लोग ऑटो लगा कर खड़े थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदमाश कोई घटना को अंजाम देने वाले है, सूचना पर थानाध्यक्ष के पुलिस टीम ने छापेमारी की तो बदमाश भागने लगे तो पुलिस ने सभी खदेड़ कर पकड़ लिया। जहां से ऑटो के अलावा दो बाइक भी बरामद की गई। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया है कि ये लोग ऑटो किराये पर ले जाकर सुनसान रास्ते पर चालक से मारपीट कर ऑटो छीन लेते हैं। बाइक चोरी की घटना को भी अंजाम देते हैं।
शराब कारोबारी देते चोरी और लूटी गई वाहन
डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि बदमाश चोरी और छीनी गई बाइक व अन्य वाहन शराब कारोबारी को बेचते थे। ताकि अगर कारोबार के दौरान वाहन पकड़ा भी गया तो वह बच जाएगें। बरामद ऑटो बदमाशों ने ढोली पूसा रोड़ मुसकौल के पास चालक को मारपीट कर छीन लिया था और शराब कारोबारी दिलीप कुमारी को बेचा था। बेचे गए वाहन का डील चल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने बांध के पास छापेमारी की थी।