“समस्तीपुर साइबर सेल ने डिजिटल फिंगरप्रिंट बनाकर सीएसपी संचालक करने वाले ठग को दरभंगा से दबोचा
समस्तीपुर जिले में फर्जी डिजिटल फिंगरप्रिंट बनाकर उनके आधार नंबर के माध्यम से अवैध रूप से पैसे का निकासी करने वाले एक गिरोह का जिला साइबर सेल ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दरभंगा जिले के बहेड़ी थाने के बघौनी गांव के मुन्ना मंडल के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से खाते से निकासी की गई 43 हजार रुपए भी बरामद की गई है।
युवक अबतक लाखों रुपए की निकासी कर दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है। गिरफ्तार युवक के पास से बरामद मोबाइल में दर्जनों की संख्या में फिंगरप्रिट बरामद की गई है।
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने मंगलवार शाम बताया कि गत 25 जुलाई को रोसड़ा के जाखड़ गांव निवासी भुला पासवान ने साइब थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि बिना बैंक व सीएसपी गए उनके खाते से 43,800 रुपए गायब हो गए। डीएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि किसी संतोष कुमार नाम के व्यक्ति के Biznext पिता मुन्ना कम्पनी का AEPS के ID से वादी के नकली फिंगरप्रिंट एवं आधार नंबर से पैसे की निकासी की गई है।
जब इस कांड में अग्रतर अनुसंधान किया गया तो जानकारी मिली कि कि संतोष कुमार के द्वारा Biznext कम्पनी का ID को अपने दोस्त रौशन कुमार मंडल ग्राम बघौनी थाना बहेड़ी जिला दरभंगा को CSP चलाने के लिए दिया गया था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रौशन कुमार को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की गई। पूछ-ताछ के क्रम में आरोपी द्वारा अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये बताया गया कि ये उक्त आईडी का गलत इस्तेमाल कर CSP पर आधार कार्ड के माध्यम से रूपया निकालने आये लोगों का डिजिटल फिंगरप्रिंट को जमा कर फर्जी डिजिटल फिंगरप्रिंट बनाकर उनके आधार नंबर के माध्यम से अवैध रूप से पैसे की निकासी कर लेता है। अबतक दर्जनों लोगों के खाते से रुपए की निकासी कर चुका है। पुलिस ने रौशन को गिरफ्तार कर लिया है।
जब्त मोबाइल से हुआ खुलासा
डीएसपी ने बताया कि रौशन के पास बरामद मोबाइल की जांच कीर गई तो पाया गया कि मोबाइल में Biznext कम्पनी का ID चल रहा था। इनके पास से अवैध रूप से लोगों को पैसा निकासी करने में उपयोग में लाये गये महत्वपूर्ण डिजिटल उपकरण जैसे बायोमैट्रिक मशीन, एक अंगूठा का बना मोहर को बरामद की गई है। इस गिरोह में अन्य जो लोग शामिल हैं, जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।