Thursday, November 28, 2024
Patna

पटना मेट्रो डिपो के लिए जमीन देने वाले किसानों को मुआवजे के लिए आवेदन की होगी जांच

पटना।मेट्रो रेल डिपो के निर्माण के लिए रानीपुर और पहाड़ी मौजा में 75.945 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इस जमीन का कुल 82 खेसरा है। अब तक 110 रैयतों के बीच 130.03 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। शेष 352 आवेदनों की जांच के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय ने सदर सीओ को भेजा था।

इसमें 82 आवेदनों का सीओ के द्वारा जिला भू-अर्जन कार्यालय को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है। मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने डीसीएलआर और सीओ को गुरुवार से विशेष अभियान चला कर रोस्टर के अनुरूप मौजा वार शिविर लगाकर 15 दिन में लंबित आवेदनों का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 15 अक्टूबर से

15 अक्टूबर से पटना जिले में औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू होगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भारत माला अन्तर्गत एनएच-119डी आमस-रामनगर खंड परियोजना के लिए एनएचआई को जिले के फतुहा और धनरुआ अंचल में 221.6268 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें सरकारी और रैयती जमीन शामिल है। एजेंसी अधिकारियों ने 15 अक्टूबर कार्य शुरू करने की बात कही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!