दलसिंहसराय;अधिवक्ता के घर में भीषण चोरी,डेढ़ लाख रूपया सहित सात लाख रुपए की आभूषण की चोरी
दलसिंहसराय।चोरों के आतंक एक माह से राहत ले चुके शहर के लोगो को फिर डर सताने लगा है। चोरों ने एक बार फिर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने नव गठित नगर परिषद क्षेत्र रामपुर जलालपुर वार्ड संख्या बीस निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार चौधरी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अधिवक्ता के घर से 1 लाख 50 हजार रुपए नगद के साथ 6 लाख 10 हजार मूल्य की सोने चांदी की आभूषण की चोरी कर फरार हो गया ।
चोरी की घटना को लेकर अधिवक्ता सुनील कुमार चौधरी ने पुलिस को दिए गए लिखित शिकायत में बताया है कि वह और उनकी पत्नी रविवार की रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद सो गए । सुबह के चार बजे जब सो कर उठे तो देखे की घर दरवाजा खुला हुआ था । दोनो कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था । कमरे में जाकर देखे तो गोदरेज (अलमीरा) खुला हुआ था । देखे तो उसमे रखा हुआ 1 लाख 50 हजार नगद साथ 6 लाख 10 हजार रुपए मूल्य के सोने चांदी आभूषण गायब थे । घटना को लेकर स्थानीय थाने को दूरभाष पर सूचना देने के साथ लिखित शिकायत भी दिए है ।
इस संबध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की है । चोरों की निसंदेशी को लेकर डॉग स्क्वायड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है । बहुत जल्द चोरों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा । बताते चले अगस्त माह में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चारो ओर विभन्न क्षेत्रों के हर दिन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था । अगस्त माह में हुई चोरी की अधिकांश मामले का खुलासा करते हुए दलसिंहसराय पुलिस ने चोर के साथ चोरी की गई आभूषण को बरामद कर लिया था ।