ऑपरेशन संस्कार,मैराथन दौड़ सहित क्षेत्र में अनेक सराहनीय कामों को लेकर लोगों को याद आएंगे डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय
दलसिंहसराय।स्थानीय भटगामा स्थित शिक्षा विहार शिक्षण संस्थान में शनिवार को दलसिंहसराय के निवर्तमान डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.कार्यक्रम में संस्था के निदेशक सुशांत चन्द्र मिश्र के द्वारा मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
संस्था के छात्र-छात्राओं के द्वारा पुष्प की वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया.वही डीएसपी ने छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन संस्कार के तहत विधार्थियों को अहंकार रहित संस्कार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नो अहंकार केवल संस्कार अपने जीवन में कभी भी अहंकार नहीं करनी चाहिए अपने से श्रेष्ठ लोगों को सम्मान देना चाहिए.वही छात्र छात्राओं के बीच जोश जूनून होनी चाहिए.
डीएसपी ने अपने स्कूली जीवन के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया.छात्र-छात्राओं को लक्ष्य के प्रति ध्यान देना होगा तभी वह जीवन में सफल इंसान बन सकेगा एवं आज के समय में माता-पिता को भी अपने बच्चों पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है. धैर्य और लगन से किया हुआ कार्य में सफलता जरूर मिलेगी.इसके लिए तन,मन और निष्ठापूर्वक पठन-पाठन की जरूरत है.हमेशा सोच बड़ी होनी चाहिए वसुधैव कुटुंबकम की भावना होनी चाहिए.
वही प्रो.दिलीप कुमार चौधरी ने कहा की डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय का विदाई सह सम्मान समारोह को दलसिंहसराय के लोग हमेशा याद करेंगे. सुशांत चन्द्र मिश्र ने कहा कि इनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था मजबूत देखने को मिल रहा था.निष्ठापूर्वक इन्होंने अपने पद का निर्वाहन किया.ऑपरेशन संस्कार और मैराथन दौड़ सहित क्षेत्र में अनेक सराहनीय कामों को लेकर लोगों को याद आएंगे.मौके पर वार्ड पार्षद विरेन्द्र कुमार झा,मिन्टू कुमार झा,अवनीकांत मिश्रा, दिगंबर झा,वरुण झा,प्रभात चौधरी,संजय चौधरी,विरेन्द्र कुमार,मनीष कुमार,नूतन कुमारी,कन्हैया झा आदि उपस्थित थे.
इससे पहले डीएसपी के नेतृत्व में दलसिंहसराय शहर के सरदारगंज चौक से विद्यापति नगर तक पुलिस पदाधिकारियों एंव आर्मी, दरोगा,पुलिस,की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ विद्यापतिनगर तक दौड़ लगाई.इस दौरान आर्मी के तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने भी डीएसपी को सम्मानित किया.वही थाना के अधिकारियो द्वारा भी विदाई समारोह आयोजित कर डीएसपी को सम्मानित किया वही नए डीएसपी का स्वागत किया.