Thursday, November 28, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय:हमेशा अपने नाम और पद के आगे ‘संस्कारवान’शब्द जीवनपर्यन्त लगाए रखे:डीएसपी

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के कारी सिंह उच्च विद्यालय गढसिसई विद्यापतिनगर परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे के द्वारा संस्कार पाठशाला का आयोजन ऑपरेशन संस्कार के तहत किया गया.इससे पहले विद्यालय के शिक्षको द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया.

डीएसपी ने छात्रों को संबोधित करते हुए नो अहंकार ओनली संस्कार के पथ पर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना और हमेशा अपने नाम और पद के आगे ‘संस्कारवान’शब्द जीवनपर्यन्त लगाए रखने कि बात कही.उन्होंने माता-पिता की सेवा ही संस्कार है,संस्कार कोई ऐसी चीज नहीं जो बाजार में बिकती हो.हर बाधा को पार कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करना,दिनचर्या बनाकर हर कार्य का निष्पादन करने पर उन्होंने जोर दिया.

 

साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को मोबाइल से काफी दूर रहने को कहा.उन्होंने आगे कहा कि खुद से खुद पर जीत की लड़ाई ही सफलता का एकमात्र मंत्र है.उन्होंने बच्चों के अंदर उत्साह भरते हुए संस्कार से लेकर सफलता की ज्वलंत कहानी बताते हुए कहा कि कोई जन्म से कमजोर नहीं होता बस उसे जोश,जुनून,आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम करके खुद ही सफलता की राह को बनाना होता है.

 

जीवन में एक सही मार्गदर्शन और संस्कार ही वह बीज है, जिसके सिंचन से अच्छे वृक्ष का निर्माण होता है,और एक अच्छा वृक्ष ही आस पास के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है,इसलिए हमे कभी कोई विघ्न बाधाओं का बहाना बनाकर अपनी गलतियों को छुपाने की बजाय उसे सुधार कर खुद को मजबूत बनाना चाहिए.यह तो सर्वविदित है की मजबूती हमें आत्मविश्वास प्रदान करती है,और आत्मविश्वास ही हमें कठोर परिश्रम करने की प्रेरणा देता है.

 

डिजिटल संस्कार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में छात्राओं के पढ़ाई में मोबाइल बाधा है.रोज अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर विद्यालय आना, गुरुजनों का सम्मान करना वह अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपनी शिक्षा को पूरा करना ही एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए.

छात्र छात्राओं के बीच चर्चा करते हुए उन्होंने अपने पुराने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि जब हम फिल्म देखते थे तो हमारे पिताजी खूब डांट लगाते थे. वही रामायण, महाभारत देखने पर हमें प्रोत्साहित करते थे.अतःआप लोग भी सिर्फ जरूरत की चीज ही टीवी पर देखें तथा मोबाइल को भी जरूरत के हिसाब से उपयोग करें.हर छोटी से बड़ी घटना को अपने अभिभावक के साथ जरूर शेयर करें.मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो.इमरान,शिक्षक रामप्रवेश चौधरी,सुधाकर चौधरी,मो.अशरफ सहित ग्रामीण लालबाबू पाठक सहित सैकड़ो छात्र मौजुद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!