Thursday, November 28, 2024
Samastipur

“बिहारियों की सुरक्षा और सूबे में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए सरकार:चिराग

बिहार की 13 करोड़ जनता की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है, इसे पूरा करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। वहीं हत्याकांड की जांच बिना भेदभाव के निष्पक्षता पूर्ण कराने की मांग सरकार से की जाती है। ये बातें गुरुवार को स्थानीय श्यामपुर गांव के पंसस पति बच्चा पासवान के परिजनों से मिलने आए लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के मोटो पर हम काम करते हैं। जात-पात व भेदभाव किये बिना सभी समाज को एक दृष्टिकोण से देखते आ रहे हैं। वर्तमान समय में आए दिन आपराधिक घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि बिहार सरकार की विफलता को दर्शाता है। ऐसे में इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ साथ अपराधियों पर नकेल कसने की मांग सरकार से कर रहे हैं।

इससे पूर्व चिराग पासवान ने मृतक बच्चा पासवान की पत्नी सुनीता देवी व उनके पुत्र सूरज कुमार से कमरे में करीब 20 मिनट गुफ्तगू करने के उपरांत स्व बच्चा पासवान के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भीषण गर्मी के बावजूद मौजूद हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने चिराग पासवान की एक झलक पाने को बेताब दिखे। वहीं चिराग पासवान ने लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए लग्जरी गाड़ी के किनारे खड़े होकर पुनः श्यामपुर गांव से बाजार के रास्ते बंशीधर उच्च विद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचे।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती देखी गई। वहीं स्थानीय सीओ संजय कुमार झा व थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद के अलावा इंस्पेक्टर अभय कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, नकरदेई थानाध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह समेत जिला मुख्यालय से आए पुलिस बल को सुरक्षा में तैनात किया गया था। मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष धरनीधर मिश्र, लोहा पांडये, मंजीत पासवान, रंजीत यादव, बबलू पांडये, अभय पासवान, रामनरेश पासवान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!