Thursday, November 28, 2024
Patna

“Bihar;लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दिसंबर से घर बैठे सारथी पोर्टल पर दे सकेंगे टेस्ट,इन 15 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर

Bihar:राज्य में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डीटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। दिसंबर से घर बैठे मोबाइल पर टेस्ट देने की सुविधा मिलेगी। 15 प्रश्नों का सही-सही उत्तर देकर लाइसेंस बनवा सकेंगे। अभी मैनुअल तरीके से टेस्ट में हर माह करीब 2 लाख 28 हजार लोग शामिल होते हैं।

ऑनलाइन होने पर 5 लाख से अधिक लोग टेस्ट दे सकेंगे। जिनके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है, वे डीटीओ कार्यालय आकर टेस्ट दे सकेंगे। इससे लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया में तेजी जाएगी। परिवहन विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत औरंगाबाद में ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट की सुविधा शुरू की है। ट्रायल सफल है। अब राज्यभर में इसे लागू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है।

आवेदन करते ही मिल जाएगी ऑनलाइन परीक्षा की तिथि

मैनुअल तरीके से टेस्ट में हर माह करीब 2 लाख 28 हजार लोग शामिल होते हैं। ऑनलाइन होने पर 5 लाख से अधिक लोग टेस्ट दे सकेंगे।
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए। सारथी पोर्टल पर आधार नंबर डालते ही आवेदक का नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित हो जाएगा। ऑनलाइन ही शुल्क जमा करने के बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। उसे भरते ही ऑनलाइन परीक्षा की तिथि आ जाएगी। आवेदक घर बैठकर ही टेस्ट दे सकेगा और पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस का लिंक मिल जाएगा। टेस्ट देते समय कैमरे में अगर किसी अन्य व्यक्ति की हलचल दिखी या नकल का अहसास हुआ तो कंप्यूटर टेस्ट में फेल कर देगा।

टेस्ट देने से पहले वीडियो देख ले सकेंगे जानकारी

सारथी पोर्टल पर टेस्ट देने से पहले यातायात नियमों से जुड़ा एक ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध रहेगा। इसे देखकर टेस्ट के बारे में प्रारंभिक जानकारी ली जा सकती है। टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की भी पूरी जानकारी रहेगी। टेस्ट देते समय तय समय में ही उत्तर देने होंगे। ट्रैफिक से संबंधित 15 प्रश्नों का जवाब देना पड़ता है।

15 प्रश्नों का सही जवाब देना होगा

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा मिलेगी। लोग घर बैठे मोबाइल पर आसानी से टेस्ट दे सकेंगे। पटना में जल्द शुरू होगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
-श्रीप्रकाश, डीटीओ, पटना

Kunal Gupta
error: Content is protected !!