Tuesday, November 19, 2024
Patna

“नर्सिंग होम में महिला ने एक साथ तीन बच्‍चों को दिया जन्‍म, मां व बच्‍चे स्वस्थ,लगी भीड़

छपरा।शहर के संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर श्यामचक छपरा में बुधवार को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। महिला जिले की बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसलिमपुर निवासी रणजीत कुमार यादव की 23 वर्षीय पत्नी आरती देवी है। महिला के प्रसव पीड़ा होने पर छपरा संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहा संजीवनी नर्सिंग होम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजू प्रसाद ने स्थित गंभीर देखते हुए ऑपरेशन करने को कहा तो महिला के परिजन तैयार हुए उसके बाद एक टिम बनाया गया जिसमें डॉ संजू प्रसाद, डॉ अनिल कुमार, विशाल कुमार सामिल थे। उसके बाद सिजेरियन ऑपरेशन कर महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया।

तीन बच्चों के जन्म देने की बात नर्सिंग होम में फैल गई और देखने के लिए भीड़ जुट गई। वही तीन बच्चों को जन्म चर्चा का विषय बना हुआ था। डॉ संजू प्रसाद ने बताया कि महिला को सातवे महीना में ही ऑपरेशन कर डिलीवरी हुआ है।

अभी जचा बच्चा चारों ठीक है। वही एक साथ तीन बच्चों को जन्म से परिजनों में खुशी है। वहीं माता-पिता और परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कुदरत का करिश्मा ही कहिए कि उसका ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था। लिहाजा काफी सतर्कता के साथ ऑपरेशन किया गया और सफल रहा। तीनों ही बच्चों के वजन के बारे में उन्होनें कहा कि दो डेढ़ डेढ़ किलो, और एक पवने दो किलो का है। तीनों लड़का है और एक एक मिनट के अंतराल पर जन्म लिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!