“आज का मौसम:पटना समेत 5 जिलों में झमाझम बारिश:34 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट
“आज का मौसम:मौसम विभाग ने आज बिहार के 30 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 4 जिले बांका, गया, कैमूर और रोहतास में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
जमुई, सीतामढ़ी, गोपालगंज और सीवान में दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। पटना में शाम 6 बजे तेज बारिश शुरू हुई। सुबह से राजधानी में बादल छाए हुए थे। तेज हवा भी चल रही थी। मुंगेर और भागलपुर में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है।
बिहार में बारिश की गतिविधियां लगातार बनी हुई हैं। बादलों की आवाजाही और नमी के कारण उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है।
L
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, गुना, मंडला, रायपुर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। मानसून के दौरान सात सितंबर तक 828.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 603.5 एमएम बारिश ही हुई है, जो 27 प्रतिशत कम है।
8 और 9 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग केंद्र पटना के अनुसार 8 सितंबर यानी आज पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय सहित 34 जिलों में बारिश की संभावना है।
वहीं 9 सितंबर यानी कल पटना, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, भभुआ और गोपालगंज सहित अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना है।
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
पटना में आज पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रही। उमस बढ़ने के बाद देर शाम आधे घंटे तेज बारिश हुई। वहीं गुरुवार की शाम पटना में अचानक घने बादल छाए। हालांकि हल्की बारिश के बाद बादल वैशाली की ओर बढ़ गए।