“एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत:पार कर रही थी रेलवे ट्रैक,हुई दर्दनाक मौत
पटना में ट्रेन से कटकर शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका की पहचान पटना के रामकृष्ण नगर निवासी अजीत कुमार की पत्नी चित्रलेखा देवी के रूप में हुई है। घटना दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के पास की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्ज में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक महिला के पास से पहचान पत्र मिलने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।
मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला चित्रलेखा देवी पटना जिले के दुल्हिनबाजार प्रखंड के राजीपुर गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी के पद पर कार्यरत थी। प्रतिदिन की तरह पटना से लोकल ट्रेन पर सवार होकर बिहटा स्टेशन आती थी। यहां से सवारी गाड़ी से दुल्हिनबाजार अपने स्कूल में जाती थी। शुक्रवार की सुबह भी पटना से लोकल पैसेंजर ट्रेन से उतरकर स्कूल जाने में लेट ना हो जाए। इसलिए दौड़कर सवारी गाड़ी पकड़ने जा रही थी। इसी दौरान अप मेल लाइन पर अचानक से एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिहटा रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला शिक्षिका की मौत हुई है।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है।