Sunday, November 17, 2024
Indian RailwaysSamastipur

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे साइबर कैफे सह जेरॉक्स बूथ,सोनपुर मंडल इन 10 स्टेशनो पर भी खोलेगी बूथ 

दलसिंहसराय।पूर्व मध्य रेल का सोनपुर मंडल अपने सभी स्टेशनों पर जेरोक्स सह साइबर कैफे खोलने जा रहा है. इसे लेकर शुरुआत मंडल के दलसिंहसराय दस स्टेशन पर किया जायेगा.इसे लेकर सोनपुर मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ये सारे बूथ सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर खोले जाने की योजना है.यह बूथ स्टेशन परिसर एरिया में बाउंड्री वॉल से सटे हुए होंगा.

शुरुआत में 10 स्टेशनों पर खुलेगा।

जिसमें नवगछिया,खगड़िया,बेगूसराय ,दलसिंहसराय,हाजीपुर थाना बिहपुर, लखमीनिया, बरौनी जंक्शन, मुजफ्फरपुर एवं शाहपुर पटोरी शामिल हैं.शर्तों के मुताबिक निर्धारित जगह पर आवेदक को केबिन का निर्माण स्वयं करना होगा,तथा उन्हें बिजली का कनेक्शन भी स्वयं लेना होगा.किसी भी केबिन का साइज अधिकतम 10 x 10 फीट होगा.विदित हो कि इन बूथों का आवंटन ई टेंडर के माध्यम से होगा और बूथ का आवंटन आवेदन करने वाले आवेदकों को पांच वर्षों के लिए किया जाएगा.जिसे संतोषजनक कार्य करने पर और आगे भी बढाया जा सकता है.

 

इस तरह के साइबर कैफे केबिन/बूथ को खोलने का उद्देश्य यह है कि जो भी यात्री विभिन्न कार्यों से ट्रेन से यात्रा करते हैं उन्हें गंतव्य स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही स्टेशन परिसर में ही इस तरह की सुविधा मिल जाए जिससे उन्हें इसके लिए शहर में कहीं भटकना नहीं पड़े.

खासकर आज कल विभिन्न परीक्षाओं के लिए हजारों स्टूडेंट्स यात्रा करते हैं जिन्हें एडमिट कार्ड से लेकर कई अन्य तरह के ऑनलाइन कार्य करवाने की आवश्यकता होती हैं. इसके लिए उन्हें साइबर कैफे तथा ज़ेरॉक्स करने वाले बूथों को ढूंढने के लिए शहर में इधर-उधर भटकना पड़ता है.इस तरह के साइबर कैफे सह ज़ेरॉक्स बूथ रेलवे स्टेशनों परिसर में ही खुल जाने से अब यात्रियों/छात्रों तथा आमजन को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना अथवा निकलवाना तथा ईमेल भेजना आदि बहुत से ऑनलाइन कार्य तथा डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी करवाने के कार्य अब स्टेशन परिसर में ही सुलभ हो जाएंगे.इसके अतिरिक्त साइबर कैफे में संचालक मोबाइल रिचार्ज ,मोबाइल के एसेसरीज,स्मॉल इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐसे सारे काम जो डिजिटल इंडिया के तहत निर्धारित हैं कर सकते हैं.यह एक अभिनव योजना है इससे न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि रेलवे की भी अपनी आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!