RL Mahato B.Ed College दलसिंहसराय में समारोह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस,प्राचार्य ने कहा जीवन जीने के योग्य बनाते हैं अध्यापक
दलसिंहसराय।(RL Mahato B.Ed College )स्थानीय राम लखन महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में प्रशिक्षुओं द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० धर्मेंद्र कुमार एवं कॉलेज के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदुपरांत सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत प्रशिक्षु अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने पुष्प प्रदान कर किया। वहीं स्वागत गान सोनल, खुशबू, ममता, सुमन ने गाया। इस क्रम में राकेश, अवधेश, पंकज, सुरभि, चंद्रजीत आदि प्रशिक्षुओं ने शिक्षक दिवस पर भाषण दिया।
वहीं खुशबू, सोनल, शिवानी आदि ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सह मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने सभी भावी शिक्षकों को इस दिन की महत्ता को समझाया। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी को अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं एवं जीवन जीने के योग्य बनाते हैं। डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने कहा कि शिक्षक वह सेतु होता है जो विद्यार्थी को शिक्षा के उज्जवल पछो से जोड़ता है। शिक्षक में योग्यता एवं समर्पण की भाव रहती है।
कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेम प्रकाश और सोनल कुमारी ने किया। इस समारोह में असिस्टेंट प्रोफेसर मो. बकर जफीर, केशव कुमार चौधरी, डॉ. सविता कुमारी, निर्मल कुमार चंचल, उमाशंकर चंदन, चंदा कुमारी, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, हसन रजा अंसारी, योगेश कुमार, अनिल कुमार प्रभात, आकांक्षा कुमारी, सर्वेश सुमन, नीलम कुमारी, पल्लव कुमार पारस एवं रूपक कौशल के अलावे राहुल, राकेश, राजनंदिनी, पायल, कामिनी, पायल सहित बहुत सारे प्रशिक्षु उपस्थित थे।