Sunday, November 24, 2024
PatnaSamastipur

“स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक होगा बैन:CBSE ने सभी स्कूलों को दिए निर्देश

CBSE ने सभी स्कूलों को सिंगल यूज प्लास्टिक का स्कूल परिसर में इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात कही है। सभी प्रकार के वेस्ट मटेरियल जैसे सैनिटेशन वेस्ट, उपयोग किए गए और निपटाए गए मास्क, टूटे हुए फर्नीचर, अनुपयोगी उपकरण, खराब वाहन आदि को स्कूल परिसर से पूरी तरह से हटा दिया जाए और उसका निपटान किया जाएगा। यह फैसला स्वच्छता, साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान को देखते हुए लिया गया। दरअसल, 1 से 15 सितंबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके कारण सीबीएसई ने सभी स्कूलों को कुछ एक्टिविटी करने का अनुरोध किया है।

छात्र और शिक्षक लेंगे स्वच्छता शपथ

स्कूलों में स्वच्छता शपथ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी छात्र और शिक्षक/स्टॉफ स्कूल असेंबली में शपथ लेंगे। पखवाड़े के पहले सप्ताह में स्वच्छता के महत्व और हाथ धोने के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए पेरेंट्स-टीचर मीट आयोजित की जाएगी। CBSE ने निर्देश दिए है कि शिक्षकों को स्कूल में पानी और स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण करना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो सुविधाओं की मरम्मत और रखरखाव के लिए प्रस्ताव/योजना बनाना चाहिए।

स्वच्छता और हाइजीन पर आयोजित होगी कई प्रतियोगिताएं

स्वच्छता और हाइजीन पर स्कूलों में छात्रों के लिए निबंध/नारा/कविता लेखन, पेंटिंग, क्विज आदि जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती है। इन एक्टिविटी की एक संक्षिप्त रिपोर्ट 3-4 तस्वीरों के साथ स्कूल द्वारा 19 सितंबर 2023 से पहले https://forms.gle/i1qd9rfkghiGmFyx6 लिंक पर अपलोड की जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!