“पटना-अहमदाबाद समेत 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के रेलवे ने बढ़ाए फेरे,भीड़ से मिलेगी राहत
पटना।ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है। पैसेंजर्स की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे ने पटना, बरौनी, मालदा से चल रही 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा दिया है। ये सभी स्पेशल ट्रेनें लंबी दूरी की हैं। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इनके फेरे बढ़ाए जाने से इसका सीधा फायदा पैसेंजर्स को मिलेगा। रेगुलर ट्रेनों की भीड़ और वेटिंग लिस्ट से उन्हें राहत मिलेगी। पैसेंजर्स के सामने अपना सफर पूरा करने के लिए एक अलग विकल्प होगा। इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज और कोच की संख्या पहले की तरह ही आगे भी रहेगी। इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
इन स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे
1. 09011 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस अब उधना से 28.09.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
2. 09012 मालदा टाउन-उधना स्पेशल अब मालदा टाउन से 01.10.2023 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
3. 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल अब ओखा से 12.09.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
4. 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल अब नाहरलगुन से 16.09.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
5. 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब अहमदाबाद से 04.09.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
6. 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब पटना से 05.09.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
7. 09343 डा. अंबेदकरनगर-पटना़ स्पेशल अब डा. अंबेदकरनगर से 29.09.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
8. 09344 पटना-डा. अंबेदकरनगर स्पेशल अब पटना से 30.09.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
9. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल अब उधना से 27.09.2023 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलेगी।
10. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 29.09.2023 तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चलेगी।