Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर के आदित्य-रिषभ बने जूनियर बिहार बैडमिंटन चैंपियन,दिया बधाई

समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी एवं रिषभ राज बिहार जूनियर बैडमिंटन युगल मुकाबले के नए राज्य चैंपियन बने हैं। दोनों की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भागलपुर में बुधवार रात संपन्न हुए बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार यह खिताब जीता है।

 

जूनियर वर्ग के अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मैच में समस्तीपुर के आदित्य एवं रिषभ की जोड़ी ने पटना के अक्षर अथर्व एवं सक्षम वत्स की युगल जोड़ी को 19-21, 21-16 एवं 21-17 के अंतर से पराजित किया।

अंडर-19 के फाइनल में मिली शिकस्त
वहीं, जूनियर वर्ग के अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के युगल मुकाबले में समस्तीपुर के आदित्य एवं रिषभ फाइनल मुकाबला खेले, लेकिन इस वर्ग में इन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। यह जानकारी समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने शुक्रवार को दी।

आदित्य एवं रिषभ के बिहार जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन बनने पर समस्तीपुर जिले में खुशी का माहौल है। जिले के खेलप्रेमियों एवं खिलाड़ियों के स्वजनों में प्रसन्नता एवं उमंग-उल्लास देखते ही बन रहा है।दोनों के चैंपियन बनने पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।

बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन टीम में हुआ चयन
समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी एवं रिषभ का चयन बिहार जूनियर बैडमिंटन टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ी अब राष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसकी जानकारी समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि भागलपुर में 19 से 23 अगस्त तक खेले गये बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर दोनों का चयन बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन टीम में किया गया है।आदित्य एवं रिषभ 7 से 12 सितंबर तक बेंगलुरू में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।वहीं, हैदराबाद में 14 से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाले जूनियर राष्ट्रीय अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!