Tuesday, November 26, 2024
Patna

“पटना में जाम दिखे तो 9470630615 पर कॉल करें:नो पार्किंग में पकड़े जाने पर 500 से 1000 का कटेगा चालान

पटना में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए आज से नियम बदल गया है। राजधानी में जहां पार्किंग एरिया उपलब्ध है, वहां नो पार्किंग में वाहन लगाने पर अब जुर्माना लगेगा। नियम का उल्लंघन करने वाले को ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा। सोमवार यानी 28 अगस्त से नई व्यवस्था लागू होगी।

ट्रैफिक प्रशासन ने शनिवार को इसकी सूचना जारी कर दी। ऐसे वाहनों का सीसीटीवी से फोटो खींचकर चालान भेजा जाएगा। पहली बार सभी तरह के वाहनों के पकड़े जाने पर 500 का चालान भेजा जाएगा। इसके बाद पकड़े जाने पर हर बार 1000- 1000 का जुर्माना लगेगा।

ट्रैफिक एसपी ने क्या कहा

इस बारे में पटना ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि जहां पार्किंग एरिया है। वहीं वाहन लगाएं। जहां पार्किंग एरिया चिन्हित नहीं है, वहां पर लगे वाहनों का चालान काटा जाएगा।

कहां-कहां स्मार्ट पार्किंग की है व्यवस्था

पटना के कई प्रमुख जगहों पर जैसे अशोक राजपथ, डाकबंगला चौराहे पर मारुति शोरूम के पास, पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास, पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास, श्रीकृष्णपुरी पार्क के पास, ईको पार्क के पास गेट 2 और 3 के सामने, सहदेव महती मार्ग, माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक, मौर्या कॉप्लेक्स, महाराजा कामेश्वर कांप्लेक्स के सामने, हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा, महावीर मंदिर के सामने, ट्रक स्टैंड ट्रांसपोर्टनगर 15, राजेंद्रनगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक, मुआ चौक से कुम्हरार टोली तक, एसबीआई कंकड़बाग और टेम्पू स्टैंड कंकड़बाग के पास पार्किंग एरिया में बनाए गए पार्किंग पॉइंट।

जाम की समस्या को तुरंत दूर करने के लिए करें कॉल

पटना में आप अगर ट्रैफिक जाम में फंस जाएं या कहीं जाम दिखे तो अब एक फोन कीजिए। ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंचकर जाम हटाएगी। प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए मोबाइल नंबर 9470630615 जारी किया है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। कॉल रिसीव करने के लिए तीन शिफ्ट में एक-एक जवान की भी तैनाती भी कर दी गई है। सोर्स:दैनिक भास्कर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!