अनूठे प्यार के बंधन में सराबोर हुए पुलिसकर्मी,”रक्षा बंधन से पहले बहनें पुलिस को बांधी राखी
रक्षा बंधन से पहले राजधानी पटना के कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों की कलाई पर दर्जनों बहनों ने राखियां बांधी। इसके बाद पूरे थाने का माहौल कुछ पल के लिए अनूठे प्यार के अनोखे बंधन में सराबोर हो गया। जहां बहनों ने सुहाग और परिवार के रक्षा के लिए भाई से आर्शीवाद लिया।
बहनों ने पहले कोतवाली थानेदार संजीत कुमार को रोली चंदन का तिलक लगाया। इसके बाद थाने में बैठे सभी पुलिस कर्मियों को भी बहनों ने राखी बांधा और सभी पुलिसकर्मियों का मुंह मीठा कराया।
क्या बोले कोतवाली थाना अध्यक्ष
संजीत कुमार भी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर भाई का फर्ज निभाते हुए बताया कि पुलिस की नौकरी में आने के बाद त्योहार में घर जाने का मौका नही मिलता है। रक्षा बंधन से पहले बहनों का प्यार रक्षा सूत्र के साथ मिला इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। आज इस सुखद पल का भी बेहतर अनुभव रहा। वैसे तो पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। किसी मामले में रक्षा करने में पुलिस कोई कसर भी नही छोड़ती, लेकिन आज रक्षा बंधन के त्योहार से पहले बहनों ने कलाई पर राखी बांधा और मुंह मीठा कराया। यही हम पुलिसवालों के किए सौभाग्य की बात है।