BPSC;मेघौल की बेटी ऋचा ने बीपीएससी में सफलता का परचम लहराया,लोगो ने दिया बधाई
BPSC:बेगूसराय के खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल निवासी किसान गोपाल कुमार सिंह व मां पूनम देवी की मेधावी पुत्री ऋचा भारती ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अंकेक्षक पद की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर अपने परिवार और गांव के साथ-साथ जिला का नाम रोशन किया है। ऋचा अपनी सफलता का श्रेय स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अपनी बड़ी मम्मी शैल कुमारी और मामा को देती है, जिनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
रिचा की सफलता पर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह जिले के प्रख्यात न्यूरो डॉ व रिचा के फुफेरे भाई दुलारपुर निवासी डॉ शंभू कुमार, पूर्व मुखिया विमलेश कुमार सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, जितेंद्र नारायण सिंह, डॉ अवधेश कुमार ललन सहित अनेक लोगों ने रिचा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बताते चलें कि ऋचा ने एक साधारण परिवार में जन्म लिया। ऋचा की प्रारंभिक शिक्षा ओमर बालिका उच्च विद्यालय बेगूसराय से मैट्रिक तथा इंटर प्रथम श्रेणी से पास की। महिला कॉलेज बेगूसराय से स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी तथा जीडी कॉलेज से स्नातकोत्तर मेंं प्रथम स्थान प्राप्त किया। संप्रति वह बीएड कर रही है। अपने प्रथम प्रयास में ही उसने बीपीएससी द्वारा आयोजित अंकेक्षक पद की परीक्षा में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में प्रदेश में 22वां रैंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराई है। ऋचा चार भाई के बीच इकलौता बहन है। एडिटिंग:नूतन।