समस्तीपुर के अभिषेक ने BPSC ऑडिटर की परीक्षा में लाया 58वां रैंक,लोगों ने दिया बधाई
समस्तीपुर :-BPSC ने अंकेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल घोषित कर दिया। इस परीक्षा में भी समस्तीपुर जिला ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। इसमें समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के करियन गांव निवासी अभिषेक झा ने पहले ही प्रयास में बाजी मार ली। सामान्य कोटि से अभिषेक ने राज्य में 58वां रैंक प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही इनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
वर्तमान में अभिषेक गोरखपुर रेलवे में कार्यरत हैं। वह अपने पहले प्रयास में ही ऑडिटर की परीक्षा पास कर अपने गांव व जिले का नाम रौशन किया। करियन निवासी अभिषेक झा के पिता अवधेश झा किसान हैं, जबकि माता उषा देवी हाउस वाईफ हैं। जबकि इनके बड़े भाई अविनाश कुमार झा बिहार पुलिस के विजिलेंस में बतौर दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही मध्यविद्यालय करियन से पूरा किया। जबकि हाईस्कूल बैजनाथपुर से मैट्रिक की परीक्षा 2011 में पास की।
इसके बाद बेगूसराय के एमआरडी कॉलेज से इंटर एवं संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। अपनी सफलता पर अभिषेक ने कहा कि गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं परिवार का सहयोग मिलने के कारण वो आज पहले प्रयास में बीपीएससी के अंकेक्षण प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उनका आईएएस बनने की तमन्ना है। उनका यह प्रयास अभी जारी रहेगा। सोर्स:samastipur town