Thursday, November 28, 2024
Patna

भागलपुर-अमरपुर स्टेट हाईवे-25 पर 43 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल,राहगीरों को होगी सुविधा

भागलपुर-अमरपुर स्टेट हाईवे-25 के 42वें किलोमीटर में क्षतिग्रस्त पुल की जगह उच्चस्तरीय आरसीसी नया पुल का निर्माण होगा। यह पुल 43 करोड़ 17 लाख 16 हजार 500 रुपए की लागत से बनेगा। इसकी लंबाई 11 मीटर और चौड़ाई 21 मीटर होगी। इसके लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। पथ निर्माण विभाग की ओर से इस दिशा में पहल तेज कर दी गई है। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

राशि की स्वीकृति मिलने के साथ ही अब इस दिशा में जल्द काम शुरू होने की संभावना है। इसे दो साल के अंदर बनाकर तैयार करना है। इसके लिए 2023-24 के लिए 17.26 करोड़ आैर 2024-25 में 25.90 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। लेकिन पहले वर्ष में करीब 40 फीसदी काम पूरा करना होगा। जबकि, अगले साल तक काम पूरा करने के बाद शेष राशि मिलेगी। इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से विस्तृत प्राक्कलन उपलब्ध कराएंगे।

क्षतिग्रस्त पुल से गुजरना खतरनाक

भागलपुर-अमरपुर-बांका स्टेट हाईवे-25 के 42वें किलोमीटर में ओढ़नी पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा जब हुई थी तो उस वक्त यह मुद्दा उठा था। इसके बाद समाधान यात्रा की बैठक में ही क्षतिग्रस्त पुल की जगह पर नए उच्चस्तरीय आरसीसी पुल बनाने का निर्णय लिया गया था। बता दें कि अभी क्षतिग्रस्त पुल से होकर ही वाहन गुजरते हैं। इस दौरान पुल से लोग डरे-सहमे गुजरते हैं। खासकर, जब बड़े वाहन गुजरते हैं तो हादसे का खतरा बना रहता है। यह पुल बांका से करीब चार किलोमीटर पहले अमरपुर की ओर है। पुल का निर्माण हो जाएगा तो वहां से गुजरनेवाले वाहनों को काफी राहत मिलेगी।Editing: nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!