“ससुराल से मायके जाने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत
मुजफ्फरपुर में ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों में चीत्कार मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद की जा रही है। मामला जिले के काजी मोहम्मद पर थाना क्षेत्र का है।
बता दे कि, शुक्रवार को जिले के नगर थाना क्षेत्र के निवासी 45 वर्षीय सोनी वर्मा अपने ससुराल से मिठनपुरा के पड़ाव पोखर स्थित अपने मायके जा रही थी। शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण पूरा शहर में जाम की समस्या है। जिस कारण सोनी शॉर्टकट के माध्यम से रेलवे ट्रैक से होकर अपने मायके जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रेन आ गई। और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। आनन-फानन में पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृतिका के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि सोनी उनकी ममेरी बहन थी। आज वो अपने ससुराल से निकल पड़ाव पोखर अपने मायके जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई। शहर में जाम के कारण वो रेल पटरी से होकर जा रही थी।
पूरे मामले पर काजी मोहम्मदपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। महिला की पहचान हो गई है। इनके परिजन आए हुए है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। editing: nutan